दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है जो नकली और एक्सपायर्ड खाने-पीने के सामान को मॉल और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बेच रहा था. यह गिरोह एक्सपायरी डेट, बारकोड और रेट लिस्ट मिटाकर नई डिटेल छापकर सामान की वैधता दिखाता था. सदर बाजार में छापेमारी के दौरान पुलिस ने 14 हजार लीटर खराब कोल्ड ड्रिंक, बेबी फूड, चॉकलेट और चिप्स बरामद किए। इस गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है और माना जा रहा है कि यह नेटवर्क मुंबई से संचालित हो रहा था.