रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक कार्यक्रम में कहा कि भारत की वैश्विक छवि में बड़ा बदलाव आया है. पहले अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाता था, लेकिन अब दुनिया भारत को ध्यान से सुनती है. यह देशवासियों के योगदान और प्रधानमंत्री के सशक्त नेतृत्व का परिणाम है.