देश भर में आवारा पशुओं का आतंक जानलेवा बन चुका है, जिसका सबसे भयावह रूप उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में देखने को मिला जहाँ एक सांड ने आठ लोगों को रौंद दिया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. अलीगढ़ के एक अधिकारी ने इस घटना को 'बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण' बताते हुए कहा, 'उसमें दो व्यक्तियों की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मृत्यु हुई... जो नियमानुसार इन लोग का जो लाभ दिया जाना है वो लाभ हम लोग दिलाएंगे.' यह समस्या केवल अलीगढ़ तक सीमित नहीं है.