मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सरकारी विभागों द्वारा बनाए गए पुलों की गुणवत्ता और सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. आजतक के खबरदार करने के बाद ब्रिज पर सरकार की नींद टूटी, लेकिन अब दूसरे खतरनाक पुलों पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है. दावा है कि जल्दी उद्घाटन के चक्कर में ऐसे ओवरब्रिज खड़े कर दिए गए.