साइरस मिस्त्री की तेज रफ्तार मर्सिडीज बेंज रविवार को डिवाइडर से टकरा गई थी, जिसमें मिस्त्री और एक अन्य की मौत हो गई थी. वह कार में पिछली सीट पर बैठे थे. पुलिस अधिकारी का कहना है कि जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज की एक टीम ने सोमवार को मुंबई से लगभग 100 किलोमीटर दूर दुर्घटना स्थल का दौरा किया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि दुर्घटनास्थल का मुआयना करने पहुंची मर्सिडीज बेंज की टीम ने कार के डेटा को इकट्ठा किया. इस डेटा को अब एनालिसिस के लिए भेजा जाएगा. इसके बाद इस जानकारी को पुलिस के साथ साझा किया जाएगा.