अरब सागर में उठा चक्रवात 'बिपरजॉय' अब तेज चक्रवाती तूफान में बदल गया है. उत्तर से लेकर दक्षिण गुजरात तक चेतावनी जारी की गई है. खराब मौसम को देखते हुए समुद्र में मछली मारने गए मछुआरे भी लौटने लगे हैं. समुद्र तटों पर बोट की कतारें लग गई है. नावों ने किनारों पर अपना लंगर डाल दिया है.