देश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो रही है. देश में कोरोना का आंकड़ा दो लाख को पार कर गया है. 24 घंटे में देश में दो लाख 739 केस आए हैं और 1038 लोगों की मौत हो गई. कुल केस एक करोड़ 40 लाख 564 हो गए हैं. देश में अब एक्टिव केस आज की तारीख में 14 लाख 71 हजार 877 है. हर दिन केस बढ़ रहे हैं. यूपी-दिल्ली जैसे राज्यों में लगातार केस बढ़ रहे हैं और उधर सिस्टम इलाज के मामले में दम तोड़ता दिख रहा है. नए केस 2 लाख के पार पहुंच गए हैं और 24 घंटे में मौत का आंकड़ा एक हजार से ज्यादा हो गया है. देखें दिल्ली मुंबई- मध्य प्रदेश- गुजरात और यूपी वायरस के कहर से कराह रहे हैं. देखें दिल्ली समेत शहर शहर का हाल.
As Covid-19 cases surge in India, several state governments have announced restrictions to limit the movement of people. Night curfew has been imposed in many cities.