उत्तर प्रदेश के बलरामपुर का जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा, जो कभी भीख मांगता था, उसने 10 साल में अरबों की अवैध संपत्ति खड़ी कर ली. यह शख्स मुंबई से दुबई तक अवैध धर्मांतरण का रैकेट चलाता रहा. जांच में सामने आया है कि छांगुर बाबा ने करीब 5000 हिंदुओं, जिनमें 1500 लड़कियां शामिल हैं, का धर्म परिवर्तन कराया. धर्म परिवर्तन के लिए उसने बाकायदा एक रेट लिस्ट बना रखी थी.