राज्यसभा में एक सांसद द्वारा महाराणा सांगा को 'गद्दार' कहने पर विवाद छिड़ गया है. इतिहास विशेषज्ञों ने इस बयान को सरासर गलत बताया है. महाराणा सांगा ने बाबर का विरोध किया था और उन्हें एक बार हराया भी था. विशेषज्ञों का कहना है कि इतिहास के तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करना गलत है. उन्होंने राज्यसभा में ऐसे बयानों पर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही कहा कि नेताओं को इतिहास के विवादों की बजाय देश के प्रशासन पर ध्यान देना चाहिए.