सर्वदलीय बैठक से पहले कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार संवैधानिक मूल्यों और परंपराओं की हत्या कर रही है. बाबासाहेब अंबेडकर और महात्मा गांधी की मूर्तियों को हटाया गया. एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है. महंगाई सरकार के संरक्षण के कारण बढ़ रही है. इन सभी मुद्दों पर विपक्ष सरकार से जवाब मांगेगा.