दिल्ली के कोटला मार्ग में नए कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में कांग्रेस कार्य समिति की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को संपन्न हुई. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संयुक्त प्रेस वार्ता की. कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर मनरेगा योजना को कमजोर करने का आरोप लगाया और देश भर में 5 जनवरी 2026 से मनरेगा बचाओ आंदोलन शुरू करने की घोषणा की.