जेपी नड्डा ने आज सदन में दिए अपने बयान को लेकर स्पष्टीकरण दिया. उन्होंने कहा कि उनका बयान सदन में हुए हंगामे को लेकर था, न कि चेयर के लिए. जेपी नड्डा ने यह भी कहा कि देश में यह संदेश नहीं जाना चाहिए कि सरकार पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा नहीं चाहती. उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार इन मुद्दों पर हर तरीके से चर्चा करेगी और ऑपरेशन सिंदूर के सभी बिंदुओं को देश और दुनिया के सामने रखा जाएगा.