मुंबई से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 138 में एक यात्री को पैनिक अटैक आया. वह पहली बार फ्लाइट में सफर कर रहा था और घबराहट के बाद परेशान हो गया. इसी दौरान एक साथी यात्री ने बिना किसी विवाद के उसे थप्पड़ मार दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. क्रू मेंबर्स ने स्थिति को संभाला और इंडिगो ने आरोपी यात्री को सुरक्षा एजेंसियों के हवाले कर दिया.