केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उत्तर बिहार और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने की बड़ी योजना को मंजूरी दी है. इस परियोजना के तहत नरकटियागंज, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा और मुजफ्फरपुर रेलवे लाइनों का दोहरीकरण किया जाएगा. इस योजना की कुल लागत 4553 करोड़ रुपये होगी और इससे उत्तर प्रदेश और उत्तर बिहार के लोगों को ज्यादा सुविधा मिलेगी. इस योजना का उद्देश्य क्षेत्रीय परिवहन को बढ़ावा देना तथा स्थानीय उद्योगों के लिए एक मजबूत बुनियादी ढांचा तैयार करना है.