धर्मांतरण के मास्टरमाइंड जलालूद्दीन उर्फ छंगुर का मकड़जाल फैला. विदेशी फंडिंग से धर्मांतरण की साजिश बेनकाब हुई. छंगुर के भतीजे सबरोज़ को एटीएस ने गिरफ्तार किया. सबरोज़ के अवैध मकान को बलरामपुर में जमींदोज किया गया. यह मकान ग्राम समाज की जमीन पर बना था.