बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. आज नड्डा ने बीजेपी वर्किंग कमेटी की बैठक का उद्घाटन किया. साथ ही हुगली में वंदे मातरम भवन का दौरा भी किया. नड्डा ने कहा कि मैं इस जगह पर आकर अभिभूत और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. बंकिम चंद्र चटर्जी ने यहां रहते हुए हमारा राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम लिखा था. अमर गीत हम सभी के लिए ऊर्जा का स्रोत बन गया है. देखें और क्या बोले जेपी नड्डा.
BJP National President JP Nadda visits Vande Mataram Bhavan in Chinsura-Hooghly. 'Vande Mataram' which became the mantra during the India's freedom struggle was written here by Bankim Chandra Ji. I feel proud to visit this place today. Watch video.