कथक डांसर पद्मश्री बिरजू महाराज को आवास खाली करने के आदेश पर रोक लगा दी गई है. केंद्र सरकार के दिए आदेश पर दिल्ली हाई कोर्ट ने यह रोक अगली तारीख तक लगाई गई है. 22 जनवरी को कोर्ट दोबारा इस मामले की सुनवाई करेगा. बिरजू महाराज समेत कुल 27 कलाकारों, नर्तकों और संगीतकारों को आवास खाली करने के आदेश दिए गए थे. घर खाली करने के आदेश से लेकर रोक लगने तक क्या है ये पूरा मामला, ये जानने के लिए आजतक संवाददाता पूनम शर्मा ने कि बिरजू महाराज से खास बातचीत.