आपने हॉलीवुड की फिल्मों में आग उगलते ड्रैगन को देखा होगा, ड्रैगन के बारे में कई कहानियां भी सुनी होंगी. लेकिन क्या कभी आपने मुंह से आग उगलने वाली चिड़िया देखी है? सोशल मीडिया पर इस चिड़िया की खूब चर्चा हो रही है. दावा किया जा रहा है कि ये चिड़िया मुंह से आग उगलती है. कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि इस्लाम में 1400 साल पहले इस चिड़िया का ज़िक्र किया गया था और अब ये वही चिड़िया वापस आयी है. कुछ लोग इस चिड़िया को अमेरिका के जंगलों में आग लगाने की दोषी भी ठहरा रहे हैं. आखिर क्या है इस दावे की सच्चाई, जानने के लिए देखिए ये रिपोर्ट.