बिहार में वोटर लिस्ट को लेकर विवाद जारी है. तेजस्वी यादव ने इस मामले में नया मोर्चा खोला है. उन्होंने मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला देवी और उनके दो देवरों पर दो-दो वोटर आईडी होने का आरोप लगाया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव आयोग वोट की डकैती कर रहा है और बीजेपी के इशारे पर काम करता है.