Rajya Sabha Election 2022: राज्यसभा चुनावों की कभी कभार ही चर्चा होती है. इस बार ऐसा ही मौका है. 4 राज्यों की 16 सीटों को लेकर शुक्रवार सुबह से ही माहौल सरगर्म था. मतगणना शुरु हुई तो सियासी दिग्गजों के दिल की धड़कनें बढ़ने लगी. आधी रात के बाद जब नतीजे आने लगे तो कहीं जीत का जश्न तो कहीं मायूसी का मंजर दिखा. महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनावी दांव खेल रही बीजेपी के खेमे में जश्न मना तो राजस्थान में बाजी कांग्रेस के हाथ रही चौथी सीट के खेल में गहलोत के दांवपेच कामयाब रहे. देखें वीडियो.
The results of the Rajya Sabha elections held in four states were declared in the early hours of Saturday, amid complaints of cross voting and breach of rules by parties in the fray. Watch this video to know more.