मुजफ्फरपुर जिले के बाबा दूधनाथ महादेव मंदिर के तालाब में सैकड़ों मछलियाँ मौजूद हैं जिनको स्थानीय लोग नहीं खाते. यह तालाब और मंदिर की कहानी आपस में जुड़ी हुई है. मंदिर में शिवलिंग पर कुल्हाड़ी का निशान देखकर पता चलता है कि तालाब कब बनाया गया था. स्थानीय आस्था के अनुसार मंदिर में झूठ बोलने वाला जल्दी सजा पाता है और मन्नत पूरी होने पर एक विशेष गठबंधन किया जाता है.