रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत का बड़े शो-केस इवेंट की आज से शुरुआत होने हुई. इस प्रोग्राम में करीब 98 देशों ने हिस्सा लिया है. पीएम मोदी ने इसका उद्घाटन किया. और ये शो कर्नाटक के बेंगलुरु में हो रहा है. पीएम ने इस दौरान अपना संबोधन भी दिया. पीएम ने कहा कि इतने सारे देशों का भारत में आना भारत की ताकत दिखाता है. देखें.
Asia's largest aero to show self-reliant India in the field of defense is inaugurated by PM Modi in Bengluru. While his address PM said that is not only show but it is a strength of new India. Watch