अगर इतिहास को समझना है तो इतिहास की बारीकियों को समझना बेहद जरूरी है. माना जाता है कि हस्तिनापुर का इतिहास करीब पांच हजार साल पुराना है और पांडवों से जुड़ा हुआ है. शायद यही वजह है कि हस्तिनापुर में लगातार खोजें होतीं रहती हैं. अब हस्तिनापुर में करीब 70 साल बाद दोबारा खुदाई शुरू हुई है. पिछले दो महीने से ASI की टीम लगातार जुटी हुई है. टीम इस कोशिश में है कि इतिहास के गर्भ से कई रहस्य निकाले जाएं. हस्तिनापुर में जहां खुदाई चल रही है, वहां से आजतक संवाददाता वरुण सिन्हा ने खास रिपोर्ट भेजी है. देखिए.