पूर्व केंद्रीय मंत्री और मौजूदा बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने नेशनल स्पेस डे पर हिमाचल प्रदेश के ऊना में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में बच्चों से सवाल किया कि अंतरिक्ष में यात्रा करने वाला पहला कौन था. बच्चों ने जवाब में नील आर्मस्ट्रांग का नाम लिया. इस पर अनुराग ठाकुर ने बच्चों को सही जवाब यूरी गागरिन बताने की बजाय कहा, "मुझे तो लगता है हनुमान जी. मुझे लगता है हनुमान जी थे."