130वें संशोधन बिल पर अमित शाह ने कहा कि विपक्ष जेल से सरकार का विकल्प तलाश रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने शपथ लेने के बाद ही इस्तीफा दिया था. इधर प्रधानमंत्री मोदी आज से दो दिनों के गुजरात दौरे पर हैं. इस दौरान वे करीब 55,000 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे. अहमदाबाद में उनका रोड शो भी होगा. देखें हेडलाइंस.