ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दूसरे दिन गृह मंत्री अमित शाह ने कल हुए ऑपरेशन महादेव की जानकारी दी. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जिन आतंकियों ने पहलगाम में पर्यटकों को मारा था, वो तीनों आतंकी मारे गए. उन्होंने कहा, "जिन्होंने बैसरन घाटी में हमारे 26 लोगों को मारा था, वो तीनों आतंकी मारे गए." यह अभियान सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस ने मिलकर चलाया.