गृह मंत्री अमित शाह ने 'नशा मुक्त भारत' अभियान को 'विकसित भारत' के सपने से जोड़ा है. उन्होंने नेताओं, धार्मिक और सामाजिक संगठनों से इस मुहिम में शामिल होने की अपील की है. यह अभियान देश के 372 जिलों में चल रहा है. अमित शाह ने कहा कि हमारी लड़ाई ड्रग के खुदरा व्यापार को कम करने की जगह, तीन प्रकार की कार्टेल पर कठोर आघात करने का समय आ गया है.