ओडिशा के बालासोर में एक कॉलेज कैंपस में एक छात्रा ने खुद को आग लगाकर जान दे दी. यह घटना 12 जुलाई को हुई और पीड़िता की मौत बीती रात भुवनेश्वर एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. आरोपों के मुताबिक, कॉलेज के एजुकेशन डिपार्टमेंट के हेड समीर कुमार साहू पर यौन उत्पीड़न का आरोप था. पीड़िता ने कॉलेज के प्रिंसिपल दिलीप घोष से शिकायत की थी, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की.