अहमदाबाद में एक विमान मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग से टकरा गया, जिससे कई लोगों के हताहत होने की सूचना है. एक वरीष्ठ पत्रकार के अनुसार, 'जिन लोगों को अस्पताल लेकर जाया गया है, उनमें घायलों की संख्या कम है, लाशें ज्यादा हैं.' प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से बात की है और बचाव कार्य जारी है.