संसद के बाहर महिला सुरक्षा को लेकर हुए प्रदर्शन में महिलाओं और एक्टिविस्ट्स ने 'ऑपरेशन बेटी' चलाने की मांग की है. प्रदर्शनकारियों ने आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' का उदाहरण देते हुए पूछा कि बेटियों की सुरक्षा के लिए सख्त कदम क्यों नहीं उठाए जाते. उन्होंने अंकिता भंडारी और उन्नाव रेप केस का उल्लेख करते हुए बताया कि रसूखदार आरोपियों को आसानी से बेल मिल जाती है, जबकि पीड़ित परिवारों को न्याय पाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है.