हमारे समाज में आम लोग मानकर चलते हैं कि, रसूख वाले लोग कुछ भी गलत कर लें, यहां का सिस्टम ऐसा है कि उनका बाल-बांका नहीं होता है लेकिन शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान के साथ उल्टा ही हुआ. आर्यन ने कुछ भी नहीं किया था फिर भी ड्रग केस में करीब एक महीना जेल में काटा। ड्रग केस में आर्यन खान को क्लीन चिट मिल चुकी है पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की अपनी जांच में सामने आया है कि समीर वानखेड़े ‘क्लीन’ नहीं थे. उन्होंने जान-बूझकर आर्यन खान को निशाना बनाया था.
Aryan Khan has got a clean chit in the drug case, but in his investigation of the Narcotics Control Bureau, it has come to the fore that Sameer Wankhede was not 'clean'. Watch this video to know more.