प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माता के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर देश के कई शहरों में गुस्सा देखा जा रहा है. बिहार के पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गांधी मूर्ति के नीचे मौन धारण कर प्रदर्शन किया. मुजफ्फरपुर में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई, जबकि बेतिया में राहुल और तेजस्वी का पुतला जलाया गया. लखनऊ और दिल्ली में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया.