विमान हादसे की जांच के दूसरे दिन, दुर्घटना स्थल पर पहुंची एएआईबी की टीम हर पहलू की पड़ताल कर रही है और महत्वपूर्ण सबूत जुटाने के बाद मलबे को हटाने का काम भी शुरू हो रहा है. एक एएआईबी अधिकारी के अनुसार, 'हमारी जांच का ये दूसरा दिन है, हर पहलू पे हम जांच कर रहे हैं.' देखें...