अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला भारत में हैं. वे राकेश शर्मा के अंतरिक्ष यात्रा पर जाने के 41 साल बाद अंतरिक्ष यात्रा पर जाने वाले दूसरे भारतीय हैं. दिल्ली हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री रेखा शर्मा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने उनका स्वागत किया, उनके सम्मान में आज संसद में एक विशेष चर्चा होनी है. सरकार ने सभी दलों से इस चर्चा में शामिल होने का आग्रह किया है.