टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को हराकर अपनी शानदार शुरुआत कर दी है. टीम इंडिया की जीत ने जहां एक तरफ हिन्दुस्तान में दिवाली की खुशियों को दोगुना कर दिया तो वहीं पाकिस्तानी फैंस मायूस नजर आए.
एशिया कप में मिली जीत के बाद से पाकिस्तानी जितना उत्साहित था, रविवार को मैच हारने के बाद उन्हें उतना ही ट्रोल भी होना पड़ा. इसी मौके का फायदा भारतीय फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) ने भी उठाया.
दरअसल Zomato ने धनतेरस से एक दिन पहले 21 अक्टूबर की रात ट्वीट कर किया था. कंपनी ने इसमें पूछा था- 'लाइट्स लगा ली?'
अब मैच वाले दिन पाकिस्तान में फूड डिलीवरी और राइड बुकिंग से जुड़ी सेवाएं देने वाली दुबई बेस्ड कंपनी 'करीम'ने इस ट्वीट को कोट कर भारत पर तंज कसा. कंपनी ने लिखा कि हम उम्मीद करते हैं कि 'आप लोग अपने प्री-दिवाली गिफ्ट के लिए तैयार हैं (इसे हार पढ़ें).
Zomato ने उस दिन पाकिस्तान की हार के बाद ट्वीट तो किया, लेकिन कंपनी के तंज का कोई जवाब नहीं दिया. लेकिन उसके बाद जो हुआ, वो पाकिस्तान में फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी कभी भूल नहीं पाएगी.
Zomato ने दिया करारा जवाब
दिवाली की सुबह Zomato ने करीम कंपनी के उसी ट्वीट को कोट करते हुए लिखा- 'दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं. मिठाई लेंगे या आंसुओं से पेट भर लिया?' इस जवाब को लोगों ने खूब पसंद किया. अब तक इसे 4000 से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है और 30000 से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है.
इस ट्वीट पर यूजर्स ने कई तरह के रिएक्शन दिए. एक यूजर ने लिखा- वाह Zomato.. क्या जवाब दिया है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- इस जवाब के लिए Zomato के 51 शेयर खरीदूंगा.
पहले भी Zomato ने सिखाया था सबक
आपको बता दें कि इसके पहले एशिया कप में पाकिस्तान से भारत के हारने के बाद भी Careem ने Zomato को टैग करते हुए एक मीम शेयर किया था. जिस पर Zomato ने जवाब देते हुए लिखा था कि मीम टेम्प्लेट तो अपना यूज करो.
दुबई की कंपनी का नाम है 'करीम'
'करीम' दरअसल एक दुबई बेस्ड कंपनी है, जो पाकिस्तान समेत 14 देशों के 100 से अधिक शहरों में अपनी सेवाएं देती है. इसकी शुरुआत 2012 में हुई थी, जिसे उबर ने 2020 में 3.1 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था.
स्वराज श्रीवास्तव