कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के बंटवाल तालुक में शुक्रवार रात एक युवक पर चाकू से हमला किया गया. युवक की पहचान हमीद के रूप में हुई है, जो पेशे से पेंटर है. पुलिस के अनुसार, हमीद पर यह हमला चार लोगों के एक समूह द्वारा किया गया, जिनकी अगुवाई एक युवक हैरिस कर रहा था. प्रारंभिक जांच में इस हमले के पीछे व्यक्तिगत रंजिश को वजह माना जा रहा है.
दरअसल, हमले की यह घटना पनेमंगलुरु के पास अक्करनगाड़ी बस स्टॉप के समीप हुई, जब हमीद सड़क किनारे खड़ा था. हमलावरों ने उसे अचानक घेर लिया और चाकू से गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसके हाथ में गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे तत्परता दिखाते हुए मंगलुरु के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
यह भी पढ़ें: कर्नाटक: इराक से जहाज में सवार होकर करवार पोर्ट पहुंचा था पाकिस्तानी शख्स, सुरक्षा एजेंसियों ने वापस भेजा
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल है. यह वही इलाका है जहां हाल ही में हिंदुत्व कार्यकर्ता और आपराधिक पृष्ठभूमि वाले सुहास शेट्टी की हत्या के बाद स्थिति सामान्य हुई थी. ऐसे में इस ताजा घटना ने फिर से कानून-व्यवस्था की चुनौती को बढ़ा दिया है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. आरोपियों की तलाश के लिए टीमों का गठन किया गया है. पुलिस ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और किसी भी अफवाह से बचने को कहा है.
यह भी पढ़ें: कर्नाटक: मंगलुरु में बजरंग दल के पूर्व सदस्य की हत्या के बाद तनाव, VHP ने बुलाया 'बंद'
aajtak.in