हमारी जमीन के एक इंच का भी गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे पड़ोसी राज्य: ओडिशा

रेवेन्यू और डिजास्टर मैनेजमेंट मंत्री सुदाम मरांडी ने कहा कि ओडिशा सरकार, आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा कोरापुट और गजपति जिले में किए जा रहे प्रयासों को लेकर भली भांति अवगत हैं. ओडिशा सरकार इस मुद्दे को सुलझाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

Advertisement
नवीन पटनायक, मुख्यमंत्री, ओडिशा नवीन पटनायक, मुख्यमंत्री, ओडिशा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST
  • ओडिशा और आंध्र में सीमा विवाद
  • विवादित इलाके में आंध्र करा रहा है पंचायत चुनाव
  • ओडिशा सरकार ने दर्ज की आपत्ति

आंध्र प्रदेश में पंचायत चुनाव होने वाले हैं. कथित रूप से यह चुनाव उन इलाकों में होने वाले हैं, जिनको लेकर ओडिशा और आंध्र प्रदेश में सीमा विवाद चलता रहा है. कोरापुट और गजपति के कुछ गांव को लेकर दोनों राज्यों के बीच लंबे समय से विवाद रहा है. ओडिशा सरकार ने शनिवार को इन्हीं खबरों के बीच कहा है कि वो अपने राज्य की एक इंच जमीन का गलत इस्तेमाल पड़ोसी राज्य को नहीं करने देंगे. 

Advertisement

रेवेन्यू और डिजास्टर मैनेजमेंट मंत्री सुदाम मरांडी से सवाल किया गया कि ओडिशा सरकार की तरफ से आंध्र प्रदेश को लेकर क्या कदम उठाया जा रहा है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ओडिशा सरकार, आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा कोरापुट और गजपति जिले में किए जा रहे प्रयासों को लेकर भली भांति अवगत हैं. ओडिशा सरकार इस मुद्दे को सुलझाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. अपनी एक इंच जमीन देने का सवाल नहीं उठता है. सही समय पर सही कदम उठाया जाएगा. 

मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कोरापुट जिले के कोटिया ग्राम पंचायत के लिए 150 करोड़ के पैकेज की घोषणा की है और 18 करोड़ के एक प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन किया है. वह कोटिया क्लस्टर का जल्द दौरा करेंगे और इसे एक मॉडल पंचायत के रूप में स्थापित करेंगे. 

Advertisement

आंध्र प्रदेश सरकार ने ओडिशा के कोरापुट और गजपति जिले के कुछ गांव में 13 फरवरी और 17 फरवरी को पंचायत चुनाव कराने का ऐलान किया है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement