Indian Railways: वेस्टर्न रेलवे चला रहा ये 6 वीकली स्‍पेशल ट्रेनें, UP के लोगों को भी फायदा, जानें रूट और पूरी डिटेल

गर्मियों की छुट्टियों के चलते ट्रेन में काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है, जिसे देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग और सुविधा को ध्यान में रखते हुए समर स्पेशल ट्रेन विशेष किराए पर चलाने का निर्णय लिया गया है.

Advertisement
Indian Railways Indian Railways

अतुल तिवारी

  • अहमदाबाद,
  • 24 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

समर सीजन के दौरान ट्रेनों में बढ़ी यात्रियों की भीड़ और उनकी मांग को पूरा करते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर अहमदाबाद मण्डल की तीन जोड़ी साप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेनों के फेरों को विस्तारिक करने का फैसला किया गया है, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े.

ट्रेन की जानकारी

ट्रेन संख्या 01906 अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल
इस ट्रेन को पहले 30 अप्रैल तक अधिसूचित किया गया था, लेकिन अब 25 जून तक विस्‍तारित किया गया है. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 01905 कानपुर सेंट्रल-अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल जिसे पहले 29 अप्रैल तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 24 जून तक विस्‍तारित करने का फैसला लिया गया है.

Advertisement

ट्रेन संख्या 04166 अहमदाबाद-आगरा कैंट साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल
इस ट्रेन को पहले 25 अप्रैल तक अधिसूचित किया गया था, लेकिन अब 27 जून तक विस्‍तारित किया गया है. इसी तरह ट्रेन संख्या 04165 आगरा कैंट-अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल जिसे पहले 24 अप्रैल तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 26 जून तक विस्‍तारित किया गया है.

ट्रेन संख्या 04168 अहमदाबाद-आगरा कैंट साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल
इस ट्रेन को पहले 29 अप्रैल तक अधिसूचित किया गया था, लेकिन अब 01 जुलाई तक विस्‍तारित किया गया है. इसी तरह ट्रेन संख्या 04167 आगरा कैंट-अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल जिसे पहले 28 अप्रैल तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 30 जून तक विस्‍तारित किया गया है.

बता दें कि ट्रेन संख्‍या 01906, 04166 और 04168 की बुकिंग 23 अप्रैल से सभी पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी. ये ट्रेनें विशेष किराए पर स्‍पेशल ट्रेन के रूप में चलेंगी. ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर उपलब्ध है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement