Trains cancelled due to cyclone alert: भारतीय रेलवे ने चक्रवाती तूफान तौकते (Tauktae) के अलर्ट के बीच यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर कुछ ट्रेनों को रद्द एवं कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया है. पश्चिम रेलवे (Western Railways) के मुताबिक 17 और 18 मई को गुजरात के तटीय क्षेत्र में चक्रवाती तूफान की चेतावनी के कारण ट्रेनों को रद्द/शॉर्ट टर्मिनेट करने का फैसला किया गया है.
रेलवे के मुताबिक गुजरात की तरफ जाने वाली तीन ट्रेनों बरेली-भुज एक्सप्रेस, देहरादून-ओखा एक्सप्रेस और मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया है. पश्चिमी रेलवे (Western Railways) ने कहा कि चक्रवाती तूफान तौकते (Cyclone Tauktae) की चेतावनी के मद्देनज़र यात्रियों तथा ट्रेन परिचालन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ ट्रेनों को निरस्त तथा कुछ को गंतव्य से पहले समाप्त करने का निर्णय लिया गया है.
#cyclonetaukate को देखते हुए पश्चिमी रेलवे (WR) ने सभी एहतियाती कदम उठाए हैं. प्रभावित इलाकों से गुजरने वाली ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगाते हुए रद्द करने का फैसला किया गया है. रेलवे अधिकारी भारतीय मौसम विभाग (IMD) और राज्य सरकार के साथ नियमित अपडेट के लिए संपर्क बनाए हुए हैं.
17 मई को कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें
17 मई को रद्द होने वाली ट्रेनों में गाड़ी नंबर 09115 दादर-भुज, ट्रेन नंबर 09455 बांद्रा टर्मिनस-भुज, ट्रेन नंबर 02971 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर टर्मिनस, ट्रेन नंबर 02972 भावनगर-बांद्रा टर्मिनस, ट्रेन नंबर 02945 मुंबई सेंट्रल-ओखा , ट्रेन नंबर 01465 सोमनाथ- जबलपुर, ट्रेन नंबर 04322 भुज - बरेली, ट्रेन नंबर 02755 राजकोट- सिकंदराबाद, ट्रेन नंबर 02756 सिकंदराबाद-राजकोट, ट्रेन नंबर 09456 भुज-बांद्रा टर्मिनस, ट्रेन नंबर 09004 भुज-बांद्रा टर्मिनस, ट्रेन नंबर 09116 भुज -दादर शामिल हैं.
18 मई को रद्द रहने वाली ट्रेनें
रेलवे के मुताबिक 18 मई को ट्रेन नंबर 09116 भुज-दादर, ट्रेन नंबर 09456 भुज-बांद्रा टर्मिनस, ट्रेन नंबर 02946 ओखा-मुंबई सेंट्रल, ट्रेन नंबर 01463 सोमनाथ-जबलपुर, ट्रेन नंबर 04312 भुज-बरेली, ट्रेन नंबर 09204 पोरबंदर-सिकंदराबाद, ट्रेन नंबर 06505 गांधीधाम-केएसआर बेंगलुरु, ट्रेन नंबर 04677 हापा - माता वैष्णो देवी कटरा, ट्रेन नंबर 09572 भावनगर-सुरेंद्रनगर, ट्रेन नंबर 09513 राजकोट-वेरावल और ट्रेन नंबर 09514 वेरावल-राजकोट ट्रेन शामिल है.
ये ट्रेनें भी रहेंगी रद्द
> ट्रेन नंबर 04678 हापा-वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस स्पेशल 18 मई 2021 को रद्द रहेगी.
> ट्रेन नंबर 04679 जामनगर-वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस स्पेशल 19 मई 2021 को कैंसिल रहेगी.
aajtak.in