देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा रोजाना रेलवे ट्रेनों में सफर करता है. इन दिनों ट्रेनों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है.जिसके मद्देनजर भारतीय रेलवे अलग-अलग रेल रूट पर लगातार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है.
इसी क्रम मे यात्रियों की अत्याधिक भीड़ और मांग को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने अहमदाबाद और बांद्रा टर्मिनस के बीच विशेष किराए पर एक जोड़ी यानी 2 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है.
आइए देखते हैं ट्रेन का टाइम शेड्यूल
> ट्रेन संख्या 09054/09053 अहमदाबाद-बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद स्पेशल (कुल दो फेरे)
ट्रेन संख्या 09054 अहमदाबाद-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 15 अगस्त 2024 (गुरुवार) को अहमदाबाद से प्रातः 08:45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 17:15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.
इसी तरह गाड़ी संख्या 09053 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद स्पेशल 14 अगस्त 2024 (बुधवार) को बांद्रा टर्मिनस से 21:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05:30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.
इन मार्गों से गुजरेगी ट्रेन
मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन नडियाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड, वापी, पालघर एवं बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में थर्ड एसी, स्लीपर और जनरल श्रेणी के कोच रहेंगे.
बुकिंग शुरू
ट्रेन संख्या 09054 की बुकिंग 14.08.2024 से शुरू होगी. जबकि ट्रेन संख्या 09053 की बुकिंग 13.08.2024 को शाम 4.00 बजे से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू हो गई है.
ब्रिजेश दोशी