बंगाल में क्रिसमस और नए साल पर जमकर पी गई शराब! सरकार को मिला 750 करोड़ का रेवेन्यू

पश्चिम बंगाल में क्रिसमस और नए साल पर लोगों ने जमकर शराब पी. इससे दिसंबर के आखिरी सप्ताह और एक जनवरी को इतनी शराब की बिक्री हुई कि सरकार को 750 करोड़ रुपये का राजस्व मिला. ये आंकड़ा अबतक का सबसे ज्यादा है.

Advertisement
बंगाल में क्रिसमस और नए साल पर 750 करोड़ का रेवेन्यू बंगाल में क्रिसमस और नए साल पर 750 करोड़ का रेवेन्यू

अनिर्बन सिन्हा रॉय

  • कोलकाता,
  • 04 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:23 AM IST

नए साल पर पश्चिम बंगाल सरकार को अच्छी खबर मिली है. पहले 25 दिसंबर और फिर 31 दिसंबर-1 जनवरी के दिन राज्य के लोगों ने फेस्टिव मोड में बिताए, जिसमें राज्य सरकार को खूब राजस्व मिला है. ममता सरकार ने सिर्फ शराब बेचकर ही करोड़ों रुपये का मुनाफा कमाया है यानी शॉर्ट में कहें तो एल्कोहल लवर्स ने स्लॉग ओवरों में जमकर बैटिंग की.  

Advertisement

पश्चिम बंगाल स्टेट एक्साइज डिपार्टमेंट के मुताबिक, 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक राज्य में करीब 750 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई है. जिसने अब तक के सभी रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. सूत्रों के मुताबिक, राज्य में 25 दिसंबर 2023 से 1 जनवरी दोपहर बाद तक सबसे ज्यादा शराब बिकी हुई. 

नए साल पर दिल्ली में शराब की रिकॉर्डतोड़ बिक्री, दो दिन में बिकीं 41 लाख बोतलें

दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी में सबसे ज्यादा बिक्री 

सबसे ज्यादा दिलचस्प है कि बंगालियों की पसंदीदा जगहों ने इस रिकॉर्ड को छू लिया है. उदाहरण के रूप में दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी, पूर्वी मिदनापुर के पहाड़ी इलाके, दीघा और बंगाल के समुद्र से सटे इलाकों में सबसे ज्यादा शराब बिकी है. वहीं, कोलकाता भी शराब बेचने में पीछे नहीं है.  

पूजा के दौरान राज्य को हुआ था 600 करोड़ का मुनाफा 

Advertisement

बंगाल में सबसे बड़ा त्यौहार दुर्गा पूजा है, उसके बावजूद क्रिसमस और नए साल पर लोगों ने सबसे ज्यादा शराब खरीदी. साल 2023 में अबतक दुर्गा पूजा के दौरान सबसे ज्यादा शराब बिकी थी. पूजा के दौरान यानी एक सप्ताह में सरकार को 600 करोड़ का मुनाफा हुआ था, लेकिन 2023 के आखिरी सप्ताह ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.  

बंगाल एक्साइज डिपार्टमेंट के मुताबिक, सर्दियां आते ही पूरे राज्य में शराब की बिक्री चरम पर पहुंच गई है. साल 2023 में सर्दी समेत पूरे साल राज्य में रिकॉर्ड बिक्री हुई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement