दिलीप घोष का निशाना- नुसरत जहां ने भारतीय संस्कृति को शर्मसार किया, पार्टी करे सस्पेंड

दिलीप घोष का ये बयान नुसरत जहां के निखिल जैन के साथ वैवाहिक संबंधों पर की गई टिप्पणी के बाद आया है. घोष ने नुसरत जहां को टीएमसी से सस्पेंड करने की मांग की है.

Advertisement
टीएमसी सांसद नुसरत जहां और बीजेपी नेता दिलीप घोष टीएमसी सांसद नुसरत जहां और बीजेपी नेता दिलीप घोष

aajtak.in

  • कोलकाता ,
  • 23 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST
  • दिलीप घोष का नुसरत जहां पर निशाना
  • नुसरत को टीएमसी से सस्पेंड करने की मांग
  • भारतीय संस्कृति को शर्मसार करने का लगाया आरोप

पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने टीएमसी सांसद नुसरत जहां पर एक बार फिर से निशाना साधा. दिलीप घोष ने कहा कि नुसरत जहां ने सिंदूर लगाकर, एक व्यक्ति को अपना पति कहकर और बाद में यह कहकर कि उन दोनों की शादी ही नहीं हुई है, "भारतीय संस्कृति को शर्मसार" किया है. 

दरअसल, दिलीप घोष का ये बयान नुसरत जहां के निखिल जैन के साथ वैवाहिक संबंधों पर की गई टिप्पणी  के बाद आया है. घोष ने नुसरत जहां को टीएमसी से सस्पेंड करने की मांग की है.

Advertisement

एएनआई ने दिलीप घोष के हवाले से कहा, "नुसरत जहां एक महिला सांसद हैं. उन्होंने सिंदूर लगाकर, एक पुरुष को अपने पति के रूप में संबोधित किया. मुख्यमंत्री को अपने रिसेप्शन में आमंत्रित किया. लेकिन अब वो कह रही हैं कि वह शादीशुदा नहीं हैं. ये सब करके उन्होंने भारतीय संस्कृति को शर्मसार किया है." 

क्लिक करें- क्या है बंगाल के बंटवारे की मांग, बीजेपी पर क्यों भड़की हैं राजनीतिक पार्टियां?

बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने यह भी कहा कि टीएमसी को नुसरत जहां को सस्पेंड करना चाहिए या उन्हें खुद पद से इस्तीफा देना चाहिए. 

इससे पहले भी, दिलीप घोष ने नुसरत जहां के हालिया बयान पर उन्हें 'फ्रॉड' कह दिया था. दरअसल, नुसरत ने निखिल जैन के साथ वैवाहिक संबंधों पर कहा था उनकी शादी का भारत में कोई कानूनी आधार नहीं है, क्योंकि उन्होंने तुर्की में एक समारोह में शादी की थी. 

Advertisement

इसी पर दिलीप घोष ने कहा, "क्या फ्रॉड है. एक व्यक्ति जिसे टीएमसी ने टिकट दिया, उसने शपथ ली, अब कहती है कि उसकी शादी भी नहीं हुई. हालांकि, उसने सिंदूर पहना, रथ खींचा, पूजा की और चुनाव जीता."

बता दें कि 9 जून को एक पत्र में, नुसरत जहां ने दावा किया था कि व्यवसायी निखिल जैन के साथ उनकी शादी एक कानूनी शादी नहीं थी, बल्कि एक लिव-इन रिलेशनशिप थी क्योंकि तुर्की में उनकी शादी को भारतीय कानून में मान्यता नहीं है. ऐसे में तलाक का सवाल ही नहीं उठता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement