Weather Today: दिल्ली में बढ़ी ठंड, UP सहित कई राज्यों में शीतलहर, जानें नए साल पर देशभर के मौसम का अपडेट

Fog Alert: न्यू ईयर यानि 1 जनवरी से ठंड का दौर फिर लौटने वाला है. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. आइए जानते हैं नए साल पर देशभर के मौसम का अपडेट.

Advertisement
Weather update on New Year (File Photo) Weather update on New Year (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST

Weather Update 01 January: नए साल पर लगभग पूरे देश के लिए शुष्क मौसम रहने वाला है. साथ ही पूरे उत्तर, मध्य भारत के कुछ हिस्सों और देश के पूर्वी हिस्सों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हालांकि पिछले दो दिन दिल्ली को ठंड से कुछ राहत मिली. वहीं, पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर देखने को मिल रहा है. आइए एक नजर डालते हैं पूरे देश में नए साल के दौरान संभावित मौसम की स्थिति पर.

Advertisement

उत्तर भारत में शीतलहर

उत्तर भारत की बात करें तो पहाड़ों में बारिश नहीं होगी क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ दूर जा चुका है. हालांकि नए साल पर कई हिस्सों में शीतलहर की स्थिति देखी जा सकती है. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों की बात करें तो 1 जनवरी को धुंध भरी सुबह से शुरुआत हो सकती है, जहां तापमान में मामूली गिरावट देखी जाएगी. दिल्ली, लखनऊ और जयपुर में कुछ सर्द मौसम की स्थिति देखने को मिलेगी. इन क्षेत्रों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी.

दिल्ली का मौसम

खास दिल्ली के मौसम की बात का जाए तो पिछले दो दिन यहां का औसत तापमान 3 से 6 डिग्री बढ़ गया था. हालांकि न्यू ईयर यानि 1 जनवरी से ठंड का दौर फिर लौटने वाला है. आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. वहीं प्रदूषण की बात की करें तो दिल्ली में आज भी हवा का स्तर खतरनाक बना हुआ है.

Advertisement
Delhi weather update

पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में ठंड

पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में भी ठंड के मौसम की स्थिति देखने को मिलेगी, उत्तर-पूर्व भारत के कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा की गतिविधियां देखी जा सकती है. इसके अलावा, रांची, पटना के शहरों में अधिकतम 19 डिग्री और न्यूनतम 10 डिग्री के आसपास और सुबह के समय कोहरा देखा जा सकता है, लेकिन बारिश बिल्कुल नहीं होगी. कोलकाता में भी सुबह के समय 14 डिग्री पर कुछ ठंडा मौसम और 24 डिग्री पर दिन सुहावना रहने की संभावना है. नए साल के दिन गुवाहाटी में धुंध भरी सुबह देखी जा सकती है, अधिकतम तापमान लगभग 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान लगभग 10 डिग्री रहेगा.

मध्य और पश्चिमी भारत में पश्चिमी विक्षोभ का असर

मध्य और पश्चिमी हिस्सों की बात करें तो, इंदौर और भोपाल शहर सहित मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते कुछ ठंड के मौसम की स्थिति देखने को मिल सकती है. हालांकि जहां तक मुंबई, पुणे और गोवा की बात है, तो यहां रात में मौसम सुहाना और दिन गर्म रहेगा. इस क्षेत्र में चल रही ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण अहमदाबाद और गांधीनगर के शहरों में न्यूनतम तापमान में कुछ कमी देखी जा सकती है. 

Advertisement

दक्षिण भारत में मौसम सुहाना

दक्षिण भारत की ओर बढ़ते हुए, मौसम की स्थिति शुष्क और गर्म रहने की उम्मीद है. रात के दौरान तापमान 28 डिग्री और 18 डिग्री के आसपास रहने के साथ बेंगलुरु शहर में मौसम सुहाना रहेगा. चेन्नई और हैदराबाद में भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement