Weather Today: ठंड और शीतलहर से ठिठुरा उत्तर भारत, इन राज्यों को अगले 4 दिन नहीं मिलेगी राहत!

North India Weather: मौसम विभाग ने उत्तर भारत के राज्यों में अगले 4 दिन ठंड, घने कोहरे और शीतलहर की स्थिति बरकार रहने की संभावना जताई है. पंजाब और हरियाणा में कोल्ड डे का प्रकोप जारी है. आइए जानते हैं देश भर के मौसम का हाल.

Advertisement
Weather forecast Weather forecast

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST

दिसंबर के आखिरी हफ्ते में ठंड ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में कोल्ड डे की स्थिति बरकरार रहने की संभावना जताई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3-4 डिग्री तक पहुंच गया है. अन्य राज्यों के पारे में भी रोजाना गिरावट दर्ज की जा रही है. 

इन राज्यों में कड़ाके की ठंड

Advertisement

आईएमडी के मुताबिक, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे और कड़ाके की ठंड की स्थिति अभी और बढ़ सकती है. हिमाचल प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में एक या दो स्थानों पर शीतलहर की स्थिति बनने की संभावना है.पंजाब के कुछ हिस्सों और ओडिशा के कुछ हिस्सों के साथ-साथ उत्तर पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा और त्रिपुरा में एक या दो स्थानों पर घना से बहुत घना कोहरा संभव है. 

दिल्ली में ऐसा रहा तापमान

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में (रविवार), 26 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक बना रहने का अनुमान है.  शीतलहर की चेतावनी भी है. राज्य में अगले कुछ दिन कोहरे का सितम देखने को मिलेगी.

दिल्ली में 3 डिग्री तक गिरा पारा, नए साल से पहले शीतलहर और कोहरे की चेतावनी
 

Advertisement

दिल्ली के मौसम की जानकारी

लखनऊ में कैसा रहेगा मौसम?

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में आज कोहरा भी देखने को मिल सकता है. इसके अलावा पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति और पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर कोल्ड डे की स्थिति संभव है.

देश के विभिन्न राज्यों के मौसम का हाल

मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है. पूरे राजस्थान  राजस्थान दोनों के न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी, जिससे सुबह और रात के घंटों के दौरान सर्दी की ठिठुरन बढ़ेगी.

वहीं, मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो बार भारी बारिश हो सकती है. तमिलनाडु के शेष हिस्सों, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है. दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, उत्तरी नागालैंड और पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement