Advertisement

Live: भारी बारिश से बिगड़े हालात, अमित शाह ने पंजाब-हिमाचल सीएम को दिया हरसंभव मदद का भरोसा

aajtak.in | नई दिल्ली | 09 जुलाई 2023, 9:07 PM IST

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश से लेकर पंजाब तक बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. पहाड़ों पर पिछले 2 दिनों से जारी बारिश के कारण आम जल-जीवन प्रभावित है. वहीं, पंजाब के कुछ सोसाइटी में बारिश का पानी इतना भर गया कि गाड़ियां डूब गई हैं. लोग नाव का सहारा लेते दिख रहे हैं.

Heavy rainfall

देश के कई राज्यों में मॉनसून का सितम जारी है. पहाड़ी इलाकों में बारिश आफत बनकर बरस रही है. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग 3 का एक हिस्सा व्यास नदी के उफान के चपेट में आने से बह गया है. साथ ही मंडी जिले के पंडोह का लाल पुल भी इसी नदी के उफान के चलते टूट गया. कसोल में ग्राहण नाले में अचानक आया पानी वहां कें पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को बहा ले गया. वहीं, उत्तराखंड में भूस्खलन के चलते बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है.

पहाड़ों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी बारिश मुसीबत लेकर आई है.पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी बारिश का कहर दिख रहा. गुरुग्राम में पास के इलाके में गंभीर जलजमाव हो गया है. प्रशासन द्वारा बेहद जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने का निर्देश दिया गया है. दिल्ली में मिंटो ब्रिज के अंडरपास के नीचे पानी भर गया है, जिसके चलते उसे बंद कर दिया गया. वहीं, चंपंजाब में भी बारिश ने कम कहर नहीं मचाया है. चंडीगढ़ की एक सोसायटी बारिश के चलते भारी जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई. इसके चलते सोसायटी के अंदर प्रशासन को नावें चलानी पड़ी.

 

9:07 PM (2 वर्ष पहले)

रेड अलर्ट पर कई जिले

Posted by :- Satyam Baghel

11 और 12 जुलाई को चमोली, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ, बागेश्वर, अल्मोडा, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा देहरादून और हल्द्वानी में स्कूल 10 जुलाई को बंद रहेंगे. 

9:05 PM (2 वर्ष पहले)

उत्तराखंड में रास्ते बंद

Posted by :- Satyam Baghel

उत्तराखंड में 3 नेशनल हाइवे, 10 स्टेट हाइवे, 61 गांवों से निकलने वाले हाइवे लैंडस्लाइड के चलते बंद हैं. उत्तरकाशी-यमुनोत्री (NH-94) और उत्तरकाशी-गंगोत्री (NH-108) भूस्खलन के चलते बंद हैं. इसके अलावा देहरादून में NH-707A भी बंद कर दिया गया है. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Disaster Management Authority) ने पर्यटकों, तीर्थयात्रियों से उच्च हिमालयी स्थानों पर जाने से बचने का आग्रह किया है. बचाव और राहत के लिए एनडीआरएफ के साथ एसडीआरएफ की 34 कंपनियां तैयार हैं.

8:54 PM (2 वर्ष पहले)

13 जुलाई तक 13 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान

Posted by :- Satyam Baghel

उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में 13 जुलाई तक बहुत भारी बारिश की संभावना है. सभी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट के साथ-साथ रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. अलग-अलग इलाकों में बिजली गिरने, मकान गिरने से कई हादसे हुए हैं और अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है व 14 लोग घायल हुए हैं.

8:31 PM (2 वर्ष पहले)

व्यास नदी में उफान, कुल्लू में बह गए 4 ट्रक

Posted by :- Sachin Dubey

 कुल्लु में प्रकृति का कहर कम होने का नाम नही ले रहा है. ट्रक यूनियन कुल्लू में उफनती व्यास नदी का पानी घुस गया. पानी के बहाव में 4 ट्रक बह गए हैं. 

Advertisement
8:27 PM (2 वर्ष पहले)

लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में बारिश से अब तक 5 लोगों की मौत

Posted by :- Sachin Dubey

रविवार यानी 9 जुलाई को लगातार तीसरे दिन लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के एक बड़े हिस्से में  बारिश और बेमौसम बर्फबारी दर्ज की गई. इसके चलते 5 लोगों की मौत की खबर है. मरने वालों में सेना के दो जवान भी है

8:27 PM (2 वर्ष पहले)

देहरादून में भी बंद रहेंगे कक्षा 1 से लेकर 12 तक के स्कूल

Posted by :- Sachin Dubey

भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर देहरादून जिलाधिकारी ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों को 10 जुलाई को अवकाश के आदेश दिए. उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 13 तरीख तक भारी से बहुत भारी वर्षा के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है. 

8:14 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली के सीलमपुर में ढहा मकान

Posted by :- Sachin Dubey

भारी बारिश के चलते सीलमपुर थाने के सामने एक मकान गिर गया. इसके चलते कई लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. घायलों तो अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

8:11 PM (2 वर्ष पहले)

हिमाचल प्रदेश में 736 सड़कों पर आवाजाही रूकी

Posted by :- Sachin Dubey

भारी बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश में 736 सड़कें आवाजाही के लिए बंद कर दिए गए हैं. राज्य में 13 जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं दर्ज की गई.  राष्ट्रीय राजमार्ग 21 को बंद कर दिया गया है.व्यास नदी के उफान के चलते मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. राज्य सरकार ने पर्यटकों को खासकर नदी किनारे के इलाकों में न जाने की एडवाइजरी जारी की है.

8:08 PM (2 वर्ष पहले)

भारी बारिश के चलते मोहाली में स्कूल किए गए बंद

Posted by :- Sachin Dubey

भारी बारिश को देखते हुए मोहाली प्रशासन ने 10 जुलाई को शहर के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया है.

Advertisement
8:04 PM (2 वर्ष पहले)

गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब-हिमाचल सीएम से की बात

Posted by :- Sachin Dubey

भारी बारिश के चलते पंजाब और हिमाचल प्रदेश में भारी तबाही देखी जा रही है. स्थिति को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से बात की. इस दौरान भारी बारिश से हुए नुकसान के बारे में अपडेट लिया. गृह मंत्री ने दोनों राज्यों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

 


 

7:47 PM (2 वर्ष पहले)

मोहाली में सड़कों पर बहती दिखी गाड़ियां

Posted by :- Sachin Dubey

पंजाब के कई शहरों में बारिश से भारी तबाही मची है. मोहाली में तो बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. कई कॉलोनियों में नावें चलानी पड़ रही हैं. इसके अलावा सड़कों पर गाड़ियां भी बहते दिख रही हैं.

7:44 PM (2 वर्ष पहले)

गौतमबुद्धनगर में बंद रहेंगे कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल

Posted by :- Sachin Dubey

गौतमबुद्धनगर जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा ने भारी बारिश के चलते जिले में कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के स्कूल को 10 जुलाई तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं. 

7:37 PM (2 वर्ष पहले)

Delhi Rainfall: 24 घंटों में 150 मिमी से ज्यादा बारिश

Posted by :- Sachin Dubey

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 150 मिमी से ज्यादा बारिश हुई. 40 साल का रिकॉर्ड टूट गया.  साल 1982 में इससे ज्यादा बारिश हुई थी.

 

 

7:08 PM (2 वर्ष पहले)

Himachal Pradesh rain: मंडी में बारिश के पंचवक्त्र मंदिर में जलजमाव

Posted by :- Sachin Dubey

भारी बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश का व्यास नदी उफान पर है. इसके चलते मंडी का पंचवक्त्र मंदिर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. साथ ही मंडी में बंजार औट बाईपास को औट से जोड़ने वाला 40 साल पुराना पुल व्यास नदी के उफान में बह गया है.

Advertisement
6:47 PM (2 वर्ष पहले)

जलभराव रोकने के लिए सड़कों पर डटे एनडीएमसी के कर्मचारी

Posted by :- Sachin Dubey

नई दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश के दौरान भी नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के अधिकारी अपने क्षेत्र में जलभराव को रोकने के लिए बारिश के पानी को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि एनडीएमसी ने बरसात के मौसम में किसी भी प्रकार के जल जमाव से बचने के लिए एनडीएमसी क्षेत्र में सांगली मेस, खान मार्केट, नेताजी नगर, मालचा मार्ग, मंदिर मार्ग और हनुमान रोड (ड्रेनेज सर्विस सेंटर) में पहले से ही छह नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं.

 

6:34 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली में बाढ़ की चेतावनी

Posted by :- Sachin Dubey

हरियाणा द्वारा हथिनी कुंड बैराज से यमुना नदी में 1 लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े जाने के बाद दिल्ली सरकार ने बाढ़ की चेतावनी जारी की है: रविवार को दोपहर 1 बजे पुराने रेलवे ब्रिज पर यमुना का जल स्तर 203.18 मीटर था. चेतावनी स्तर 204.5 मीटर है. केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) के मुताबिक दिल्ली में यमुना नदी में जल स्तर बढ़ रहा है और मंगलवार को इसके खतरे के निशान 205.33 मीटर को पार करने की आशंका है.

6:33 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली के रोहिणी मे सड़क धंसी

Posted by :- Sachin Dubey

रोहिणी के सेक्टर 23-24 की रेड लाइट के बीच सड़क धंस गई है. इसके चलते सड़क के आसपास काफी बड़ा गड्ढा हो गया है. फिलहाल, बैरिकेडिंग करके सड़क को बंद कर दिया गया है. 2 दिन पहले दिल्ली के जनकपुरी इलाके में भी ऐसे ही सड़क धंस गई थी.

6:11 PM (2 वर्ष पहले)

भूस्खलन के चलते हिमाचल में ये राष्ट्रीय राजमार्ग किए गए बंद

Posted by :- Sachin Dubey

शनि मंदिर औट के पास भूस्खलन और पहाड़ों से चट्टानें खिसकने के कारण मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया. भूस्खलन के कारण कटौल होते हुए मंडी-कुल्लू मार्ग भी बंद हो गया है. पंडोह-गोहर-चैलचौक-बग्गी-सुंदरनगर सड़क खुली लेकिन भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित है

5:57 PM (2 वर्ष पहले)

Himachal rainfall: मंडी जिले मे बहा पंडोह का लाल पुल

Posted by :- Sachin Dubey

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में पंडोह का लाल पुल व्यास नदी में आए उफान के चलते टूट गया है. इसके अलावा पूरे पंडोह बाजार में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

Advertisement
5:54 PM (2 वर्ष पहले)

Delhi NCR Rainfall: भारी बारिश के चलते कई सांसदों के बंगलों में जलजमाव

Posted by :- Sachin Dubey

मिंटो ब्रिज के अलावा खान मार्केट में भी भारी जलजमाव देखा गया. इसके अलावा कई सांसदों के बंगलों के अंदर भी बारिश का पानी भर गया है. नीति आयोग के सदस्य डॉ बीके पाल के घर में भी पानी घुस गया है. कई केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों के के घर के अंदर जलजमाव देखा जा रहा है.

5:53 PM (2 वर्ष पहले)

Delhi-NCR rainfall: जलभराव के चलते मिंटो ब्रिज को किया गया बंद

Posted by :- Sachin Dubey

भारी बारिश के चलते मिंटो ब्रिज अंडरपास ब्रिज के नीचे भी पानी भर गया है. ऐहतियातन मिंटो ब्रिज को बंद कर दिया गया है. ब्रिज के पास ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. 

5:50 PM (2 वर्ष पहले)

Delhi-NCR rainfall: कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम देने का निर्देश

Posted by :- Sachin Dubey

भारी बारिश के कारण रविवार को गुरुग्राम के कई हिस्सों में गंभीर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. प्रशासन ने कॉर्पोरेट कंपनियों को अपने कर्मचारियों से सोमवार को घर से ही काम करने की सलाह दी है. साथ ही स्कूलों को भी बंद रखने का निर्देश दिया गया है. बारिश के चलते गुरुग्राम में सड़कें, पार्क, अंडरपास, बाजार और यहां तक कि स्कूल और अस्पताल भी जलमग्न हो गए हैं.