Rains Alert: इन दो राज्यों में भारी बारिश, IMD के अलर्ट के बीच पुडुचेरी में आज स्कूल बंद

IMD Rainfall Alert: तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश की चेतावनी है. मौसम विभाग (IMD) के अलर्ट के बीच पुडुचेरी के कुछ जिलों में आज यानी 22 नवंबर को स्कूल बंद कर दिए गए हैं. वहीं, चेन्नई में आज बादलों का डेरा रहेगा और मध्यम बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.

Advertisement
IMD Rainfall Alert (Representational Image) IMD Rainfall Alert (Representational Image)

प्रमोद माधव

  • चेन्नई,
  • 22 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST

उत्तर भारत के राज्यों में ठंड का एहसास होने लगा है तो वहीं, दक्षिण पूर्वी भारत के राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो आज, 22 नवंबर को तमिलनाडु में पूरा दिन भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है. वहीं, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश के चलते स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. 

Advertisement

चेन्नई के मौसम का हाल
चेन्नई में आज यानी 22 नवंबर को न्यूनतम तापमान 25 और अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया जाएगा. वहीं, चेन्नई में आज बादलों का डेरा रहेगा और मध्यम बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, 23 से 25 नवंबर के बीच भी चेन्नई में मध्यम बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 

पुडुचेरी के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो पुडुचेरी में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज पुडुचेरी में मध्यम बारिश देखने को मिलेगी. 23 से 25 नवंबर के बीच पुडुचेरी  में मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. इसके अलावा अगर तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहेगा. 

Advertisement

मौसम विभाग की मानें तो अगले चार दिनों तक पूर्वी लहर के चलते दक्षिणी प्रायद्वीप भारत में भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. साथ ही, मौसम विभाग ने 24 से 27 नवंबर के बीच गुजरात के कुछ इलाकों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. सर्दियों में बेमौसम बारिश के पूर्वानुमान ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement