Weather Forecast: कश्मीर-लद्दाख पर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर, कई राज्यों में बारिश, जानें दिल्ली-यूपी का मौसम

IMD Mausam: जम्मू कश्मीर और उससे सटे लद्दाख के हिस्सों पर पश्चिमी विक्षोभ का असर देखा जा रहा है. वहीं, एक नया पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 5 फरवरी की रात तक पश्चिमी हिमालय तक पहुंच जाएगा. आइए जानते हैं दिल्ली और यूपी के मौसम का हाल.

Advertisement
Weather Update Today: मौसम की जानकारी Weather Update Today: मौसम की जानकारी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:27 AM IST

Weather Forecast, IMD Updates: उत्तर भारत के कई इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है. दिल्ली और इसके आस-पास के क्षेत्रों के तापमान में बढ़त दर्ज हो रही है. वहीं, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई इलाकों में सुबह के समय अभी भी हल्की कोहरा देखने को मिल रहा है. गुजरात और राजस्थान में शुष्क हवाएं जारी हैं. इसके अलावा दक्षिण के कुछ राज्यों में बारिश का सिलसिला देखने को मिल रहा है. आइये जानते हैं देशभर के मौसम का हाल.

Advertisement

राजधानी दिल्ली के मौसम से अब सर्दियों की विदाई देखने को मिल रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आसमान साफ होने के साथ तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. आज के मौसम की बात करें तो 5 जनवरी को आसमान साफ रहेगा और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो सकता है. हालांकि, अगले कुछ दिनों में तेज हवाएं चलने के आसार हैं.

दिल्ली में कितना रहेगा तापमान?

Delhi weather update

उत्तर प्रदेश में कोहरा

उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां तापमान में बढ़त जारी है लेकिन अगले कुछ दिन सुबह एवं शाम के समय कोहरे के आसार बने हुए हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, लखनऊ में अगले एक हफ्ते तब कोहरा देखने को मिलेगा. वहीं, आज यानी 5 फरवरी को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हफ्ते के आखिरी तक न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक पहुंच सकता है.

Advertisement

मौसमी गतिविधियां

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर और उससे सटे लद्दाख के हिस्सों पर पश्चिमी विक्षोभ का असर देखा जा रहा है. वहीं, एक नया पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 5 फरवरी की रात तक पश्चिमी हिमालय तक पहुंच जाएगा. गुजरात के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री को पार कर गया है. अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान भी अब दो अंकों में है. गुजरात के एक दो इलाकों में न्यूनतम तापमान एक अंक में दर्ज किया जा रहा है.

इन इलाकों में बारिश के आसार

इसके अलावा पश्चिमी हिमालय, सिक्किम, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों, दक्षिण तमिलनाडु, दक्षिण केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है. वहीं, देश के उत्तर पश्चिमी, मध्य और पूर्वी भागों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement