भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार (5 जुलाई) अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है. वहीं, विभाग ने शहर के कुछ हिस्सों में बिजली चमकने और गरज के साथ बारिश (Rain) होने का भी अनुमान जताया है. हालांकि, 8 जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आने की उम्मीद है. दिल्ली में अगले तीन दिन यानी 7 जुलाई तक तापमान 40 से 41 डिग्री के बीच रह सकता है जबकि 10 जुलाई के आस-पास मॉनसून (Monsoon) की गतिविधियां तेज हो सकती हैं.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को बताया कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून इस साल 10 जुलाई के आस-पास दिल्ली पहुंचेगा. इस बार मॉनसून 15 साल में पहली बार इतनी देर से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दस्तक देगा. आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ और हिस्सों तथा दिल्ली में 10 जुलाई के आस-पास मॉनसून के आगे बढ़ने की संभावना है.
मौसम विभाग ने कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई है.
राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई तो वहीं कुछ इलाकों में गर्मी का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग के अनुसार चित्तौड़गढ़ में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच रहा है. जबकि करौली, श्रीगंगानगर, पाली में 41 डिग्री के पार तापमान पहुंच गया है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 07 जुलाई के बाद मॉनसून की स्थिति मजबूत होने की संभावना है. दरअसल, उत्तरी मैदानी इलाकों में मौसमी ट्रफ के गहरा होने की संभावना है, जिससे अगले 3 दिनों के दौरान बंगाल की खाड़ी से उत्तर-पश्चिम भारत में पूर्वी हवाएं चलेंगी. जिससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होंगी. 10 जुलाई के आस-पास हरियाणा, पंजाब और राजस्थान और दिल्ली में मॉनसून पहुंच सकता है.
उत्तर प्रदेश में भी गर्मी पड़ रही गर्मी के बीच लखनऊ में मौसम विभाग ने 6 जुलाई को पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर और राज्य के पश्चिमी हिस्से में छिटपुट बारिश होने का अनुमान जताया है.
हरियाणा और पंजाब में गर्मी का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार हरियाणा नारनौल और भिवानी में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) सामान्य से दो डिग्री अधिक 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दिल्ली, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब और पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में मॉनसून का आना अभी बाकी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि मौसमी हालात के चलते मॉनसून की प्रगति के लिए अनुकूल स्थिति नहीं हैं.
बिहार के सुपौल में कोसी तटबंध के अंदर आने वाले सैकड़ों गावों पर खतरा मंडराने लगा है. बाढ़ ने रोद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. कोसी नदी उफान पर है. इसका असर किनारे बसे इलाकों में दिखने लगा है. घरों में पानी भर गया है. बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है.
बिहार के मोतिहारी में पिछले कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश के कारण सिकरहना नदी उफान पर है. नदी का जलस्तर बढ़ने से किनारे पर मिट्टी का कटाव हो रहा है. वहीं, लगातार बारिश के बाद बिहार के रक्सौल में भी हालात बदतर होते जा रहे हैं. घरों में पानी भरा है. पूरे गांव का हाल तालाब जैसा हो गया है. ऐसे में लोगों को दूसरी जगह से आने जाने के लिए नावों का सहारा लेना पड़ रहा है.
भारत में प्रचंड गर्मी का कहर, 50 साल में 17 हजार से ज्यादा मौतें, इन 3 राज्यों में लू से तबाही
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (सोमवार) को अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. हालांकि, आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले दिनों में दिल्ली का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
उत्तर-पश्चिम भारत से लू का प्रकोप कम हो गया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3-4 दिन लू से राहत मिली रहेगी.
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून कुछ विराम के बाद एक बार फिर सक्रिय होने के लिए तैयार है. पूर्वानुमान मॉडल के अनुसार आठ जुलाई के बाद मॉनसून की गति बढ़ने की उम्मीद है, जिससे बारिश संबंधी गतिविधियां तेज होंगी.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी पंजाब पर बना हुआ है. जबकि एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आस-पास के क्षेत्र में है. उत्तर पश्चिमी राजस्थान से दक्षिण हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और असम होते हुए नगालैंड तक एक ट्रफ रेखा फैली हुई है.