नवंबर का महीना शुरू हो चुका है और उत्तरी राज्यों के न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं यूपी से लेकर बिहार तक कई राज्यों में सुबह और शाम की ठंड लोगों को महसूस होने लगी है. इसके अलावा राजस्थान में भी तापमान में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग ने आज यानी 3 नवंबर को केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में सुबह और शाम के समय ठंडक महसूस होने लगी है. मौसम विभाग की मानें तो इस सप्ताह दिल्ली में आसमान साफ रहेगा और सुबह के समय हल्की धुंध देखने को मिल सकती है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
देश के मौसम का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटे को दौरान, केरल, तमिलनाडु और दक्षिण कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. वहीं, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय कर्नाटक, दक्षिण कोंकण और गोवा, दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना और दक्षिण ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हो सकती है.
देश की मौसमी गतिविधियां
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, पूर्वोत्तर असम पर एक चक्रवाती परिसंचरण है. वहीं, मन्नार की खाड़ी पर एक और चक्रवाती परिसंचरण है.
aajtak.in