दिल्ली में सुबह छाएगी धुंध, केरल-तमिलनाडु में बारिश का अलर्ट, जानें देश के मौसम पर IMD का अपडेट

मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 3 नवंबर को केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, इस सप्ताह दिल्ली में आसमान साफ रहेगा और सुबह के समय हल्की धुंध देखने को मिल सकती है.

Advertisement
Weather Update Weather Update

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

नवंबर का महीना शुरू हो चुका है और उत्तरी राज्यों के न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं यूपी से लेकर बिहार तक कई राज्यों में सुबह और शाम की ठंड लोगों को महसूस होने लगी है. इसके अलावा राजस्थान में भी तापमान में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग ने आज यानी 3 नवंबर को केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. 

Advertisement

दिल्ली का मौसम

दिल्ली में सुबह और शाम के समय ठंडक महसूस होने लगी है. मौसम विभाग की मानें तो इस सप्ताह दिल्ली में आसमान साफ रहेगा और सुबह के समय हल्की धुंध देखने को मिल सकती है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.



देश के मौसम का हाल

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटे को दौरान, केरल, तमिलनाडु और दक्षिण कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. वहीं, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय कर्नाटक, दक्षिण कोंकण और गोवा, दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना और दक्षिण ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हो सकती है. 
 

Advertisement


देश की मौसमी गतिविधियां

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, पूर्वोत्तर असम पर एक चक्रवाती परिसंचरण है. वहीं, मन्नार की खाड़ी पर एक और चक्रवाती परिसंचरण है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement