वाराणसी में डाकघर ने वाटरप्रूफ डिजायनर राखी लिफाफे जारी किए, कीमत सिर्फ 10 रुपया

वाटरप्रूफ लिफाफे के बाएं हिस्से के ऊपरी भाग में भारतीय डाक के लोगो और रक्षाबंधन की डिजायन के साथ अंग्रेजी में राखी लिफाफा और नीचे दाहिने तरफ 'हैप्पी राखी' लिखा गया है. राखी लिफाफे के पीछे आजादी का अमृत महोत्सव और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश भी अंकित है.

Advertisement
वाराणसी में डाकघर की तरफ से स्पेशल राखी लिफाफे जारी किए गए हैं. वाराणसी में डाकघर की तरफ से स्पेशल राखी लिफाफे जारी किए गए हैं.

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 30 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:26 AM IST
  • वाराणसी परिक्षेत्र में बिक्री के लिए मिलेंगे लिफाफे
  • डिजायनदार लिफाफा होने से वितरण में होगी आसानी

इस साल रक्षाबंधन पर्व 11 अगस्त को मनाया जाएगा और इसके लिए डाक विभाग ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने विशेष रूप से निर्मित रंगीन डिजायनदार वाटरप्रूफ राखी लिफाफे कैंट प्रधान डाकघर में आयोजित एक कार्यक्रम में जारी किए. अब वाराणसी परिक्षेत्र के अधीन- वाराणसी, भदोही, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर और बलिया जिले के डाकघरों में ये लिफाफे बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.

Advertisement

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि ये डिजायनर राखी लिफाफे वाटरप्रूफ और सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत हैं., जिससे बारिश के मौसम में भी राखियां प्रभावित नहीं होंगी और बहनों की राखियां सुदूर रहने वाले भाइयों तक सुरक्षित पहुंच सकेंगी. 11 सेमी X 22 सेमी आकार के इन राखी लिफाफों की कीमत सिर्फ 10 रुपए है जो डाक शुल्क के अतिरिक्त है. 

वाटरप्रूफ लिफाफे के बाएं हिस्से के ऊपरी भाग में भारतीय डाक के लोगो और रक्षाबंधन की डिजायन के साथ अंग्रेजी में राखी लिफाफा और नीचे दाहिने तरफ 'हैप्पी राखी'  लिखा गया है. राखी लिफाफे के पीछे आजादी का अमृत महोत्सव और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश भी अंकित है. 

पोस्टमास्टर जनरल यादव ने कहा कि रंगीन और डिजायनदार होने की वजह से इन्हें अन्य डाक से अलग करने में समय की बचत और रक्षाबंधन पर्व के पूर्व वितरण कराने में भी सहूलियत होगी.

Advertisement

प्रवर डाक अधीक्षक राजन राव और डाक अधीक्षक पीसी तिवारी ने बताया कि राखी लिफाफा प्रधान डाकघर वाराणसी, वाराणसी कैंट समेत हिंदू विश्वविद्यालय, लंका, सारनाथ, पं. दीन दयाल उपाध्यायनगर, वाराणसी सिटी, चंदौली मुख्य डाकघर, डीएलडब्लू, शिवपुर, कमच्छा, काशी विद्यापीठ, संपूर्णानंद  संस्कृत विश्वविद्यालय, ज्ञानपुर, भदोही, भेलूपुर, राजातालाब, सेवापुरी, चोलापुर, कबीरचौरा, बंगाली टोला, काशी आर.एस., महामंडल,  सकलडीहा, धानापुर, चकिया, चोलापुर, चौबेपुर, रामनगर, मंगारी, मंडुवाडीह, गोपीगंज, औराई, महराजगंज, बड़ागांव, डाकघरों में भी उपलब्ध है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement